बिजली के 41,801 डिफाल्टरों पर 32 करोड़ 95 लाख बकाया
मदन लाल गर्ग/ हप्र
फतेहाबाद, 18 मई
प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिलों पर सरचार्ज माफी योजना शुरू कर दी गई है। जो 11 नंवबर तक लागू रहेगी। योजना के तहत बिजली उपभोक्ता 11 नवंबर तक अपनी लंबित चला आ रहा बिजली का बिल भर सकता है। निगम उपभोक्ता के बिल में लगाया गया सरचार्ज माफ करेगी। यानी उपभोक्ता को केवल अपने बिल की मूल राशि का ही भुगतान करना होगा। इस योजना का लाभ सभी प्रकार के उपभोक्ता ले सकते हैं। निगम के फतेहाबाद डिवीज़न के कार्यकारी अभियंता संदीप मेहता ने बताया कि इस योजना का लाभ वो उपभोक्ता भी उठा सकते हैं, जिनका का बिजली कनेक्शन बिल न भरने के कारण काट दिया गया था।
बिजली विभाग के फतेहाबाद मंडल में 31 मार्च तक कुल 41,801 उपभोक्ता हैं, जिनके पास निगम का करीब 32 करोड़ 95 लाख से अधिक का बकाया है। निगम के अधिकारी अब इस प्रयास में हैं कि इस योजना के तहत अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को आकर्षित कर बिलों की रिकवरी कर सकें। फतेहाबाद डिवीजन के तहत निजी क्षेत्र में कुल 30 हजार 854 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनकी और निगम का 32 करोड़ 39 लाख 65 हजार का बकाया है। इसमें 10874 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका कनेक्शन बिल न भरने के कारण निगम ने काट दिया और उनकी और निगम का कुल 19 करोड़ 94 लाख 54 हजार बकाया है। इसमें ग्रामीण व शहरी दोनों उपभोक्ता हैं, जिसमें घरेलू, व्यावसायिक, कृषि व औद्योगिक इकाइयां शामिल हैं।
सरकारी विभागों पर भी लाखों रुपए बकाया
ऐसा नहीं है कि डिफाल्टर केवल निजी क्षेत्र में हैं, बल्कि सरकारी विभागों पर भी निगम का लाखों रुपए बाकी है। बिजली निगम ने अलग-अलग सरकारी विभागों से भी करीब 56 लाख 17 हज़ार के बिल लेने हैं। जिनमे सबसे ज्यादा सिंचाई विभाग की तरफ निगम का 28 लाख 93 हजार बकाया है। जबकि पीडब्ल्यूडी, पंचायत, नगर परिषद की स्ट्रीट लाइट समेत अन्य सरकारी विभाग शामिल हैं। जिनकी तरफ निगम का कुल 56 लाख 17 हजार बिल बकाया हैं। इस प्रकार सरकारी और निजी क्षेत्रों का अगर योग कर लिया जाए तो यह कुल राशि 32 करोड़ 95 लाख 82 हज़ार बनती है। सरकार ने तो सरचार्ज माफी योजना लागू कर दी है। अब देखना होगा कि बिजली निगम अपने उपभोक्ताओं को इस योजना को लेकर कितना आकर्षित कर पाता है।