मोदी सरकार के 11 साल जनहित को समर्पित : गौरव पाडला
कैथल, 5 जून (हप्र)
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल, संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम के जरिए भाजपा मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को कार्यक्रमों व अभियानों के जरिए घर-घर तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव सिर्फ एक राजनीतिक विचार नहीं है, यह राष्ट्रहित का विचार है। यह समय, संसाधन और जन-भागीदारी को और अधिक सशक्त करने वाला विचार है। यह वह विचार है, जिसके अनुसार जब एक राष्ट्र एक साथ चलता है, तब वह हर बाधा को पार कर सकता है। जब देश एक साथ सोचता है, तब वह हर संकट का समाधान निकाल सकता है।
अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता गौरव पाडला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई, 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। अब मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रदेश भर में मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। भाजपा नेता गौरव पाडला ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव प्रधानमंत्री के उस सपने की कड़ी है, जिसे हमने एक भारत श्रेष्ठ भारत के रूप में देखा है। यह विचार देश के हर नागरिक को एक समान अवसर देता है, एक साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।