रसायनयुक्त पानी पीने से 10 गायों की मौत, दर्जनों बीमार
रेवाड़ी, 6 जून (हप्र) बनीपुर की हरिजन बस्ती के पास बह रहे कंपनी के रसायनचुक्त पानी के सेवन से 10 गायों की मौत हो गई और दर्जनों बीमार हो गईं। इस घटना से पशुपालकों में हड़कंप मचा गया है। जानकारी...
Advertisement
रेवाड़ी, 6 जून (हप्र)
बनीपुर की हरिजन बस्ती के पास बह रहे कंपनी के रसायनचुक्त पानी के सेवन से 10 गायों की मौत हो गई और दर्जनों बीमार हो गईं। इस घटना से पशुपालकों में हड़कंप मचा गया है। जानकारी के अनुसार बनीपुर के पास कई कंपनियां हैं, जिसका रसायनयुक्त पानी बहकर बनीपुर की हरिजन बस्ती पहुंच रहा है और कुछ कंपनियां टेंकर भरकर पानी को यहां डाल जाती है। जिससे कुछ क्षेत्र में यहां रसायनयुक्त पानी जमा है। शुक्रवार शाम गौ पालक जब अपनी गायों को यहां चरा रहे थे तो कुछ गायें चरती-चरती पानी के पास जा पहुंची और उन्होंने ये पानी पी लिया। जिससे वे धरती पर गिरकर तड़पने लगीं। इससे पहले गौ पालक कुछ समझ पाते एक के बाद एक गाय कई गायों की मौत होने लगी। उन्होंने 112 पर इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस व गौ सेवक संगठन मौके पर पहुंचे। गौ सेवा संगठन से अंकित सोनी व धर्मवीर ने बताया कि 10 गायों की मौत हो चुकी है। बीमार गायों को उपचार शुरू कर दिया है। गौ पालक मनीष, रामनिवास व राहुल ने बताया कि वे रोजमर्रा की तरह गायों को चराने के लिए क्षेत्र में आते थे। आज गांव बनीपुर की हरिजन बस्ती के निकट सभी गाय पानी पीने ऊपर चढ़ गईं। 40 से 50 गाय रसायनयुक्त पानी के पास पहुंच गईं। कुछ गायों ने पानी पी लिया।
Advertisement
Advertisement
×