Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेशभर में 1.37 लाख लोगों ने किया योगाभ्यास

चंडीगढ़, 8 जून (ट्रिन्यू)हरियाणा सरकार ने प्रदेश को एक स्वस्थ, नशामुक्त और पर्यावरण-संवेदनशील राज्य बनाने की कड़ी में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में खेल विभाग, आयुष विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में योग करते लोग। -हप्र
Advertisement
चंडीगढ़, 8 जून (ट्रिन्यू)हरियाणा सरकार ने प्रदेश को एक स्वस्थ, नशामुक्त और पर्यावरण-संवेदनशील राज्य बनाने की कड़ी में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में खेल विभाग, आयुष विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग तथा पतंजलि योगपीठ के संयुक्त तत्वावधान में विशेष योग पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रदेश में अब तक लगभग 9.50 लाख प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की जा चुकी है।

रविवार को प्रदेशभर में 1,37,468 लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया तथा 2,640 पौधे लगाए गए। अब तक कुल 40,721 पौधे लगाए जा चुके हैं।

Advertisement

बता दें कि 21 जून 2025 को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की प्रदेशभर में पूर्व तैयारियां की जा रही हैं। ताकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के योगयुक्त-नशामुक्त हरियाणा के विजन को साकार किया जा सके। हरियाणा खेल एवं आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा ने कहा कि योग केवल शरीर की क्रियाओं तक ही सिमित नहीं है, बल्कि यह एक पूर्ण जीवनशैली है, जिसमें आत्म-संयम, संतुलन और स्वास्थ्य समाहित हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के नागरिक 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाग लेने के लिए वेबसाइट www.internationalyogadayhry.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं व मोबाइल नंबर 9501131800 पर संपर्क कर सकते हैं। वर्मा ने कहा कि प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कर योग दिवस को एक जनआंदोलन बनाएं।

Advertisement
×