हरियाणा में वक्फ संपत्तियों पर जाकिर हुसैन परिवार का कब्जा : आफताब अहमद
गुरुग्राम, 7 अप्रैल (हप्र)
नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जल्दी जाएंगे। सर्वोच्च न्यायालय में और भी पटीशन डाली हुई हैं। हमारी तरफ से भी अगले एक-दो दिनों में ही याचिका दाखिल की जायेगी।
आफताब अहमद विधायक ने ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कोई भी जनविरोधी फैसला हुआ है, वह किसी वर्ग विशेष के खिलाफ हो, उसमें कांग्रेस पार्टी लोगों के साथ खड़ी रही है। वक्फ संशोधन बिल का विपक्ष के साथ मिलकर एकजुटता के साथ विरोध किया है। कांग्रेस नेता आफताब अहमद विधायक ने हरियाणा वक्फ बोर्ड प्रशासक एवं पूर्व विधायक जाकिर हुसैन पर करारा हमला करते हुए कहा कि वह तो नौकरी कर रहे हैं। उनका सारा परिवार वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर बैठा है। तावड़ू, गुरुग्राम, धनकोट में किसके पास वक्फ बोर्ड की करोड़ों रुपए की संपत्ति है।
आफ़ताब अहमद ने कहा कि अगर हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक एवं पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन अगर वक्फ बोर्ड और वक्फ संशोधन बिल की खूबियां नहीं गिनाएंगे तो उनकी नौकरी चली जाएगी।
कांग्रेस विधायक आफताब अहमद और कांग्रेस विधायक मामन खान अब खुलकर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं। जल्दी ही मेवात जिले में लाखों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए दिखाई पड़ सकते हैं।
विधायक कांग्रेस मामन खान इंजीनियर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा की सरकार जब से आई है तब से हिंदू और मुस्लिम समाज के बीच खाई पैदा करने का काम कर रही है। नए-नए बिल और कानून एक धर्म विशेष के खिलाफ लाने की पूरी कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि इलाके के लोग वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जो भी धरना, प्रदर्शन करेंगे उसमें वह उनके साथ खड़े दिखाई देंगे।