चैतन्य स्कूल के युवराज ने स्विमिंग में जीते मेडल
जींद, 6 मई (हप्र)
इगराह गांव के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के छठी कक्षा के छात्र युवराज ने राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रजत पदक और 100 मीटर बैक स्ट्रोक में कांस्य पदक जीता।
प्रतियोगिता का आयोजन अंबाला में जेजी शर्मा फाउंडेशन द्वारा करवाया गया था। इसमें प्रदेश भर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पदक जीतकर लौटे युवराज का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक प्राचार्या गीता और एकेडमिक डीन रविंद्र पूनिया ने युवराज को सम्मानित किया। प्राचार्या ने स्कूल की तरफ से भी उसे मेडल और प्रमाण-पत्र देकर उसका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अन्य छात्रों को भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
डीपी स्वदेश ने बताया कि युवराज एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। कम उम्र में ही उसने राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उम्मीद है कि वह भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल व प्रदेश का नाम रोशन करेगा। इस उपलब्धि से पूरा विद्यालय परिसर गौरवान्वित हुआ है।