भाजपा में कार्यकर्ताओं को मिलता है पूरा सम्मान : गुर्जर
फरीदाबाद, 31 मई (हप्र)
भाजपा ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने अपनी नियुक्ति के उपरांत केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सेक्टर-28 स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर आभार जताया और आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रवीण चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलता है, पार्टी में ऐसे अनेकों कार्यकर्ता उदाहरण हैं, जो अपनी मेहनत के दम पर आज प्रदेश व देश को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रवीण चौधरी को पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है, वह उस पर खरा उतरेंगे और भाजपा संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने कहा कि उन्होंने एक छोटे के कार्यकर्ता के रूप में भाजपा परिवार में अपनी शुरुआत की थी और जैस-जैसे उन्होंने मेहनत की, पार्टी ने उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया और एक परिवार की तरह सदैव उनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और आज ओबीसी मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाकर पार्टी ने यह साबित कर दिया कि यहां कार्यकर्ताओं की कद्र की जाती है।