Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस समर्थकों के सम्मान में नहीं आने देंगे कमी : आफताब अहमद

गुरुग्राम, 26 अगस्त (हप्र) नूंह जिले के नौशेरा गांव में सोमवार को कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद को सरपंच सहित कई कई लोगों ने समर्थन दे दिया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने परिवार सहित भाजपा व अन्य...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नूंह के नौशेरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद के साथ सरपंच व उनके समर्थक। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 26 अगस्त (हप्र)

Advertisement

नूंह जिले के नौशेरा गांव में सोमवार को कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद को सरपंच सहित कई कई लोगों ने समर्थन दे दिया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने परिवार सहित भाजपा व अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। जिनमें प्रमुख रूप से मुबीन सरपंच की पार्टी शामिल थी। इसके अलावा हसन पूर्व सरपंच, वहीदा पूर्व सरपंच, उसमान, आसफ खां, राजमल, रसीद, जाहिद के साथ साथ असरु, हाजी जमालु, उस्मान पुत्र अनवर, मज्जी, जाकिर, दीनू, आसू, नियाजु, हाजी खुर्शीद, आसू पुत्र सत्तार, रशीद, अजीम, आसू पुत्र खलील, अब्बास, जमशेद, हसन, उम्मर, इस्माईल, मुन्ना, हारून, सुंदर लाल, शेरू ठेकेदार, इसराइल, रहीमा, हाकम आदि शामिल थे।

नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने नौसेरा के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर यहां बिजली, पानी, सिंचाई सुविधाएं, कानून व्यवस्था, रोजगार आदि को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो स्थानीय लोगों ने उनका व कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया है यहां के लोगों के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे।

Advertisement
×