Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हर घर को नशे से बचाकर प्रदेश को ड्रग फ्री बनाएंगे : सैनी

मुख्यमंत्री ने खेल परिसर फरीदाबाद से साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को गुरुग्राम के लिए किया रवाना
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। साथ है विधायक मूलचंद शर्मा। - हप्र
Advertisement
राजेश शर्मा/ हप्र

फरीदाबाद, 11 अप्रैल

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और सशक्त भारत बनाने के विजन को साकार करने के लिए नशा मुक्त हरियाणा बनाना हमारा संकल्प है। इसके लिए सरकार के साथ-साथ युवाओं, अभिभावकों और सामाजिक संस्थाओं को साथ मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।

इसी उद्देश्य के साथ शुरू की गई ड्रग-फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा प्रत्येक घर परिवार को नशे से बचाने और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री आज फरीदाबाद में ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 को झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीएसआर के सहयोग से मिली जिला स्वास्थ्य विभाग को दो नई एंबुलेंस की सौगात दी। दोनों ही एंबुलेंस एएलएस यानी एडवांस लाइफ सपोर्ट हैं।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा जिस सार्थक संदेश के साथ आगे बढ़ रही है उससे स्पष्ट है कि नशे से बचने के प्रति जागरूकता लाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। नशा एक ऐसी बुराई है, जो सिर्फ व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार को खोखला करती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह यात्रा नशा मुक्त हरियाणा-हमारा सपना, हमारा संकल्प को सार्थक बनाने और युवाओं में नशे के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने में सफल साबित होगी।

हरियाणा से हुई नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत

नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए गत 5 अप्रैल को हिसार से साइक्लोथॉन यात्रा का शुभारंभ हुआ था, जो भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल, रेवाड़ी और पलवल होते हुए आज फरीदाबाद पहुंची है। आगामी 27 अप्रैल तक यह यात्रा पूरे प्रदेश का भ्रमण करके लोगों के बीच में जन जागरण कर नशा मुक्ति का संदेश फैलाने का काम करेगी। इस नशा मुक्त अभियान का संदेश फैलाने के लिए प्रदेश में लाखों लोगों ने पंजीकरण करवाया है। मुख्यमंत्री ने साइक्लोथॉन 2.0 में शामिल साइकिलिस्ट में जोश भरते हुए उन्हें नशा न करने व नशे से बचाव के लिए सभी को शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान से एक बच्चा भी नशे से दूर होगा या एक भी परिवार टूटने से बचेगा या जब एक युवा अपने सपनों को पूरा करेगा, यह यात्रा की सफलता मानी जाएगी। मुख्यमंत्री ने मंच से सभी बुजुर्गों, महिलाओं व नौजवानों, माता-पिता, शिक्षकों, सामाजिक संस्थाओं का आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ इस लड़ाई को मिलकर लड़ें। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी तरह की साइक्लोथॉन रैली वर्ष-2023 में भी पूरे प्रदेश में निकाली गई थी जोकि 25 दिनों तक चली थी।  मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि नशे के कारोबार की अगर उन्हें कहीं जानकारी मिलती है तो उसे हेल्पलाइन नंबर 90508.91508 व 1933 और मानस पोर्टल पर इसकी सूचना देंगे।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया कि उन्होंने फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से इस यात्रा में नया जोश भरने का काम किया। इस दौरान ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला सेवानिवृत्त भारतीय भारोत्तोलक व पद्मश्री कर्णम मल्लेश्वरी तथा अर्जुन अवार्डी पैरा एथलीट प्रणव सूरमा ने साइक्लोथॉन 2.0 में पहुंचकर साइकिल सवारों की हौसला अफजाई की।

Advertisement
×