दो दिन छोड़कर होगी पानी की आपूर्ति
भिवानी, 15 मई (हप्र)
शहर, गांव में गहराए पेयजल संकट के समाधान व वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव मंडल की ओर से एक प्रतिनिधिमण्डल जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता दलबीर सिंह दलाल व कार्यकारी अभियंता सूर्यकांत से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को बताया कि पूरे शहर के बीच वाले हिस्से व अलग- अलग कालोनियों व मोहल्लों तथा गांव में पेयजल की गंभीर समस्या चल रही है। यहां तक कि कई इलाकों में पानी के पूर्ण प्रैशर के बगैर पानी नहीं आता है तथा कई जगह सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर आता है, जो पीने लायक भी नहीं होता। बार-बार विभाग के पास शिकायत देने के बाद भी विभाग आवश्यक कार्यवाही नहीं करता है।
प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से पूछा कि नहर में पानी 23 मई को आ रहा है, तब तक वे पेयजल संकट का हल कैसे करेंगे। दोनों अधिकारियों ने बताया कि शहर के 15 टैंकों में कुल मिलाकर 173.90 फीट पानी रखने की क्षमता है तथा अब इन टैकों में 36.9 फीट पानी बचा हुआ है, जो कुल क्षमता का 21.21 प्रतिशत बचा है तथा 9 नए ट्यूबैल स्थापित किए है। उन्होंने बताया कि पहले एक दिन छोड़कर एक दिन पानी आपूर्ति की जाती थी, अब 23 मई तक दो दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जाएगी तथा जिन मोहल्लों व गलियों में पानी नहीं चढ़ेगा, वहां सार्वजनिक तौर पर टैकरों से पानी भिजवाया जाएगा। पीछे से भाखड़ा बांध का पानी नहीं मिलने से यह समस्या आ रही है।