Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीवर और खड़ंजे की मांग लेकर पहुंचे ग्रामीण, मिला आश्वासन

खुले दरबार में मंत्री राजेश नागर ने लोगों की समस्याएं सुनकर किया समाधान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बल्लभगढ़ में रविवार काे अपने निवास पर खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते कैबिनेट मंत्री राजेश नागर। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 25 मई (निस)

कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने रविवार को अपने निवास पर लगे खुले दरबार में समस्या लेकर पहुंचे लोगों से कहा चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी समस्याएं प्राथमिकता से दूर होंगी। उन्होंने सभी की समस्याएं सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

Advertisement

इनमें हरकेश नगर से सीवर और जल निकासी की मांग को लेकर पहुंचे लोगों ने कहा कि हमारी कॉलोनी में सीवर लाइन डलवाकर जल्द से जल्द हमें जल निकासी की सुविधा दें। वहीं गांव कौराली के लोगों ने खेतों में कच्चे रास्तों को पक्का करने की मांग रखी। लोगों के साथ आए सरपंच ने मंत्री राजेश नागर से कहा कि हमारे गांव के खेतों के कई रास्ते कच्चे हैं जिससे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

खासकर मानसून के समय में तो हालत बहुत खराब हो जाती हैं। आप अपनी सरकार की खेत खलिहान योजना से इन रास्तों को पक्का बनवाकर हमारी मदद करें। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मैं आपकी सभी समस्याओं को दूर करूंगा। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर इन दोनों प्रोजेक्ट पर काम करने के निर्देश दिए और लोगों को बताया कि उनके बजट जल्द से जल्द बनवाकर काम शुरू करवाए जाएंगे।

राजेश नागर ने अन्य सभी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। उन्होंने बताया कि हर रविवार को मेरे निवास पर आयोजित खुले दरबार में अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा हो जाता है। फिर भी कोई समस्या रह जाती है तो उसको अधिकारियों को निर्देश दे दिया जाता है, इसके अच्छे नतीजे आ रहे हैं।

Advertisement
×