आईजीयू के विकास कार्यों को लेकर शिक्षकों को सौंपे विभिन्न पदभार
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी द्वारा विश्वविद्यालय के आगामी विकास कार्यों की रूपरेखा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न शिक्षकों को विश्वविद्यालय से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण पदभार सौंपे गए हैं। इन महत्वपूर्ण पदभारों में से निदेशक युवा कल्याण का पदभार प्रोफेसर अदिति शर्मा को सौंपा गया है। प्रोफेसर अदिति शर्मा वाणिज्य विभाग एवं होटल मैनेजमेंट विभाग की विभागाध्यक्ष भी है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के डायरेक्टर स्पोर्ट्स का महत्वपूर्ण पदभार भी उनके पास है। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आगामी युवा महोत्सव जो विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक होता है, को नवीन रूप से और अधिक गुणवत्ता मापदंडों के अनुसार आयोजित करवाने का रहेगा। कुलपति ने सहायक निदेशक युवा कल्याण का पदभार डॉ. सुशांत यादव को दिया है जो विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रो. अदिति के निर्देशन में विश्वविद्यालय की विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ का निदेशक प्रोफेसर विकास बत्रा को बनाया गया है। विश्वविद्यालय की नैक ग्रेडिंग के संबंध में इस प्रकोष्ठ का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान होता है। प्रोफेसर विकास बत्रा विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग, सोशल वर्क विभाग तथा इतिहास विभागों के विभागाध्यक्ष भी हैं। शोध एवं विकास प्रकोष्ठ का निदेशक प्रोफेसर पंकज कुमार त्यागी को बनाया गया है जो विश्वविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष हैं और इसके अतिरिक्त अटल पुस्तकालय के इंचार्ज भी हैं। उन्होंने कहा कि वह शोध एवं विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना सर्वोत्तम प्रयास करेंगे क्योंकि यह विश्वविद्यालय के विकास का आधार होता है । कुलपति ने विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा इकाई का समन्वयक राजनीतिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. मुकेश यादव को बनाया है जो विश्वविद्यालय की क्रियान्वयन समिति के सदस्य और मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष भी हैं। कुलपति ने रसायन विभाग की प्रो. रश्मि पुंडीर को यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर का निदेशक नियुक्त किया है। कंप्यूटर साइंस विभाग से प्रो. योगिता को एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।