Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बवानी खेड़ा तहसील में अज्ञात लोगोंं ने चेंबर व शेड तोड़े

अधिवक्ताओं ने की कार्रवाई की मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए अधिवक्ता। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 15 मई (हप्र)

बीती रात अज्ञात लोगों ने बवानीखेड़ा तहसील परिसर में स्थित अधिवक्ता राजेश सिंधु व मीना चोपड़ा के चेंबर में तोड़फोड़ कर हजारों रुपये का नुकसान कर दिया। वहीं, चेंबर में रखा सामान चोरी करके ले गए। इसके साथ शेड तोड़ डाले और फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों ने चेंबर में लगी डॉ. बीआर अंबेडकर की फोटो और संविधान प्रस्तावना को भी खंडित कर दिया।

Advertisement

अधिवक्ता मीना चोपड़ा, सुमन रानी, राजेश सिंधू, अमित दहिया व रामकिशन काजल को मामले की जानकारी सुबह मिली तब वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को 112 पर सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज करके जांच आरम्भ कर दी है। अधिवक्ता राजेश सिंधू ने इस ओच्छी व जातिगत मानसिकता का प्रक्ररण बताया।

उन्होंने कहा कि यह कृत्य संविधान की भी बेअदबी है। इस मामले को थाना पुलिस ने जल्द संज्ञान ना लिया तो वे जिला बार एसोसिएशन भिवानी व पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं से मिलकर मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगे। प्रक्ररण की एक प्रति अनुसूचित जाति आयोग हरियाणा, दिल्ली तथा मानवाधिकार आयोग और महिला आयोग को भी भेजी गई है। इसी दौरान अधिवक्ताओं ने तहसीलदार से भी शिकायत की, तहसीलदार ने मामले जांच का आश्वासन दिया।

Advertisement
×