केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मामा का ब्रेन हेमरेज से निधन
फरीदाबाद, 23 फरवरी (हप्र)
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मामा राजपाल नागर का रविवार को निधन हो गया। राजपाल नागर गांव नवादा-तिगांव के निवासी थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार नवादा के श्मशानघाट में किया गया। इस दौरान सीएम नायब सैनी ने शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया। जानकारी अनुसार राजपाल नागर को हृदयाघात की शिकायत के बाद सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के प्रयास किए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के मामा के राजपाल के निधन पर शोक जताने और अंतिम संस्कार में शामिल होने मुख्यमंत्री नायब सैनी श्मशानघाट पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्य मंत्री राजेश नागर भी मौजूद रहे। अंतिम संस्कार में समाज के कई प्रमुख लोग, स्थानीय नेता और समर्थक भी शामिल हुए जिन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा देर सायं केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल भी उनके निवास पर पहुंचे तथा पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया।