Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया जनता को समर्पित

पलवल को मिला अत्याधुनिक क्लॉक टॉवर चौक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पलवल में दीनदयाल उपाध्याय चौक पर बना अत्याधुनिक क्लॉक टॉवर का शनिवार को केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उद्घाटन किया।-हप्र
Advertisement

पलवल, 25 जनवरी (हप्र)

पलवल के हूडा सेक्टर-2 स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर बनाए गए अत्याधुनिक क्लॉक टॉवर का उद्घाटन केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रिबन काटकर इस भव्य चौक को जनता को समर्पित कर दिया। पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार इस अत्याधुनिक भव्य चौक के निर्माण कार्य पूरा होने से शहर की सुंदरता में चार-चांद लग गए हैं। मंत्री गुर्जर ने इस दौरान करीब 17 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व उदघाटन किया। उन्होंने पलवल शहर की साफ-सफाई को लेकर 2 जेसीबी, 10 टैक्ट्रर ट्रॉली व 80 रिक्शा भी जनता को समर्पित किए। वहीं विभिन्न 12 सड़कों और दो चौपालों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा वार्ड नंबर-30 गांव आल्हापुर में करीब 5 एकड़ भूमि पर बनने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क का शिलान्यास किया।

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने पलवल, होडल व हथीन शहर में करोड़ों रुपये की लागत से लगाई जाने वाली एलईडी लाइटों के कार्यों का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ पलवल के विधायक रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक मंगला, होडल के विधायक हरिन्द्र रामरतन, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डॉ. यशपाल, भाजपा किसान मोर्चा गुडगांव के प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा सहित काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
×