Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया एसएमटी लाइन, मैकेनिकल इनोवेशन पार्क का उद्घाटन

गुरुग्राम, 19 अप्रैल (हप्र)केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मानेसर में ग्लोबल इनोवेशन पार्क में वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज की अत्याधुनिक सरफेस माउंट टेक्नोलॉजी (एसएमटी) लाइन और मैकेनिकल इनोवेशन पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों में भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मानेसर के ग्लोबल इन्नोवेशन पार्क में शनिवार को उपस्थित लोगों को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 19 अप्रैल (हप्र)केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मानेसर में ग्लोबल इनोवेशन पार्क में वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज की अत्याधुनिक सरफेस माउंट टेक्नोलॉजी (एसएमटी) लाइन और मैकेनिकल इनोवेशन पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों में भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में पांच गुना वृद्धि हुई है, जिसका कुल मूल्य 11 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। पिछले दशक में निर्यात में छह गुना वृद्धि हुई है और अब यह 3.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने इसे ‘मेक इन इंडिया’ पहल की सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक बताया। वैष्णव ने कहा कि यह क्षेत्र अब 25 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देता है और आने वाले वर्षों में तेजी से विकास करने के लिए तैयार है।

केंद्रीय मंत्री ने सुविधा केंद्र के इंजीनियरों और श्रमिकों के साथ बातचीत की और उनसे भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में काम करना जारी रखने का अनुरोध किया।

Advertisement

वैष्णव ने स्वदेशी रूप से उत्पादित उपकरणों के महत्व पर भी बल दिया। वीवीडीएन द्वारा हाल ही में 6,000 एआई सर्वरों की तैनाती का जिक्र करते हुए, वैष्णव ने इसे महत्‍वपूर्ण उपलब्धि बताया जो भारत की हार्डवेयर क्षमता को दर्शाती है।

Advertisement
×