अंकित हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस रिमांड पर
नारनौंद , 22 मई (निस)
रविवार की रात को नए बस स्टैंड पर होटल के कारिंदे ने राजपुरा निवासी अंकित की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में होटल के मालिक व एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर वीरवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उनको दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांव राजपुरा के अंकित हत्याकांड के मामले में पुलिस ने भैणी अमीरपुर निवासी हाल में नारनौंद निवासी होटल के मालिक शौकीन व उसके दोस्त संजीव को माजरा प्याऊ के पास से पकड़ने में सफलता हासिल की हैं। बृहस्पतिवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया।
इस मामले के अन्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। उनका सुराग लगने के लिए पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके दो दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि अन्य फरार आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया जा सके। इस मामले का मुख्य आरोपी होटल का करिंदा भैणी अमीरपुर निवासी प्रदीप व उसके साथी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।