Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आतंकी हमले में मारे गए लोगों को 115 किमी. साइकिल यात्रा से दी श्रद्धांजलि

भगवान परशुराम की तपोभूमि से देश में शांति के लिए की प्रार्थना   सोनीपत, 30 अप्रैल (हप्र) अक्षय तृतीया पर सोनीपत में एक अनोखी साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें पुरामहादेव, उत्तर प्रदेश व परशुराम मंदिर तक यात्रा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत से साइकिल यात्रा लेकर पुरा महादेव, बागपत मंदिर परिसर में पहुंचे प्रेम गौतम व देवेंद्र गौतम। -हप्र
Advertisement

भगवान परशुराम की तपोभूमि से देश में शांति के लिए की प्रार्थना

सोनीपत, 30 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

अक्षय तृतीया पर सोनीपत में एक अनोखी साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें पुरामहादेव, उत्तर प्रदेश व परशुराम मंदिर तक यात्रा की गई। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देना था, बल्कि पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देना भी था।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मां भारती साइकिल क्लब, सोनीपत की ओर से साइकिल यात्रा निकाली गयी। यात्रा तड़के 5 बजे गांव रायपुर से शुरू हुई और बहालगढ़ होकर यमुना नदी पार करते हुए बागपत, उत्तर प्रदेश स्थित पुरामहादेव पर 115 किलोमीटर का सफर कर पूरी हुई।

यात्रा में शामिल प्रेम गौतम और देवेंद्र गौतम ने बताया कि यह यात्रा पहलगाम में हुए आतंकी हमले का शिकार हुए लोगों की श्रद्धांजलि के लिए आयोजित की गई। अक्षय तृतीया को शुभ कार्यों के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। इस वजह से इस दिन को यात्रा के लिए चुना।

यात्रा के अंत में परशुराम की तपोभूमि ऋषि जमदग्नि आश्रम पहुंचे। यहां भगवान परशुराम मंदिर में गुरु देवमुनि ने विधिवत पूजा करवाई।

इस अवसर पर गुरु देवमुनि, चंद्रपाल सिंह, नीरज शर्मा, शेखर शर्मा, अमित तंवर, ओमप्रकाश सहित कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×