Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

भगत सिंह मैत्री संस्था ने किया हवन व सभा का आयोजन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में सोमवार को आयोजित हवन में आहुति देते विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 5 मई (निस)

पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदी स्मारक पर हवन व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। भगत सिंह मैत्री संस्था द्वारा अन्य सामाजिक और जागरूक लोगों के सहयोग से आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पंडित महेंद्र वत्स के सानिध्य में उपस्थित लोगों ने हवन में आहुति डाल डालकर और 2 मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई। निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना हमले की निंदा करते हुए सभी ने एक स्वर में हमले के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

Advertisement

भगत सिंह मैत्री संस्था के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी, बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के प्रधान श्रीनिवास गुप्ता, वेद प्रधान, जयपाल सांगवान, पार्षद बिजेंद्र पाल दलाल, पार्षद रजनीश कुमार, पार्षद सचिन दलाल, सत्येंद्र दहिया, राजेश खत्री, राजकुमार अरोड़ा, सत्यपाल सिंह, जगदीश एलाबादी, अजय ग्रेवाल, बबीता दहिया, सतबीर दहिया, संजय, धनराज तहलान, मंगू नम्बरदार, विक्की शर्मा, मोनू सराय, सुनील कुमार, मनीष परनाला, लवलीन अग्रवाल, अरुण कुमार, शंशाक अग्रवाल, संजीव कुमार, मास्टर वीरेंद्र छुड़ानी, कृष्ण लोहचब, सतपाल, संजय सांखोल, ओमबीर छिकारा, बलवीर सिंह, राजकुमार, सत्यवान, वंश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, अनिल तंवर, श्रीनिवास छिक्कारा, शिवम भारद्वाज, सुरेश राठी, जगदीश सहवाग, वीरेंद्र वत्स, सतपाल सिंह, पृथ्वी, सिद्धांत आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×