पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने लांस नायक शहीद दिनेश कुमार को दी श्रद्धांजलि
होडल, 12 मई (निस)
हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा सोमवार को होडल उपमंडल के गांव नगला मोहम्मदपुर के निवासी शहीद लांस नायक दिनेश कुमार के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने शहीद दिनेश कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि पलवल की धरती के वीर सपूत शहीद दिनेश कुमार ने देश की सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुए हमले का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा कर अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियां शहीद दिनेश कुमार के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेगी।
उन्होंने शहीद के पिता दयाचंद शर्मा को सांत्वना देते हुए कहा कि शहीद दिनेश कुमार के बलिदान का सम्पूर्ण राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। उनका यह बलिदान युगों-युगों तक देशवासियों को राष्ट्रीय हित सर्वोपरि रखने की प्रेरणा देता रहेगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैसला, पलवल भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
समूचा देश कर रहा सैल्यूट : सीमा त्रिखा
पलवल (हप्र) :
पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सीमा त्रिखा ने कहा कि पलवल की धरती के वीर सपूत शहीद दिनेश कुमार ने देश की सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुए हमले का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा कर अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिस पर हम सभी भारतवासियों को गर्व है। आने वाली पीढ़ियां शहीद दिनेश कुमार के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेगी। त्रिखा सोमवार को पाकिस्तान सेना द्वारा जम्मू- कश्मीर के पुंछ में किए हमले में शहीद हुए जिला पलवल के गांव नंगला मोहम्मदपुर निवासी शहीद दिनेश कुमार के निवास पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंची थीं। इस अवसर पर जिला ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य प्रवीण ग्रोवर भी मुख्यरूप से मौजूद थे।