Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अवैध खनन पर लगाम के लिए राजस्थान बॉर्डर पर खेतों के बीच बने 2 रास्ते रद्द

गुरुग्राम, 27 मई (हप्र) राजस्थान बॉर्डर पर अरावली पर्वतमाला पर अवैध खनन रोकने और खनन सामग्री से भरे ट्रकों की आवाजाही रोकने के लिए नूंह जिला प्रशासन ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की। नूंह के डीसी विश्राम कुमार मीणा ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 27 मई (हप्र)

राजस्थान बॉर्डर पर अरावली पर्वतमाला पर अवैध खनन रोकने और खनन सामग्री से भरे ट्रकों की आवाजाही रोकने के लिए नूंह जिला प्रशासन ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की।

Advertisement

नूंह के डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि फिरोजपुर-झिरका में गांव बसई मेव से अरावली पहाड़ तक खेतों के बीच से 3-3 किलोमीटर लंबे बनाए 33-33 फुट के दोनों रास्तों को रद्द कर दिया है। इसकी जगह गांव की फिरनी के साथ 4 करम का रास्ता बनाया गया है, जिससे किसानों काे आसानी होगी। उन्होंने बताया कि पहले बनाए दोनों रास्ते कानून के अनुसार उचित नहीं थे। इन रास्तों के रद्द होने से बसई मेव में राजस्थान सीमा से अवैध खनन की गतिविधियां बंद होंगी।

डीसी ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी एवं बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी नूंह जोगेंद्र शर्मा ने बसई मेव गांव में 33-33 फुट के रास्तों को रद्द करने संबंधी प्रस्ताव पारित किए तथा सहायक चकबंदी अधिकारी नूंह को निर्देश दिए कि इन रास्तों को खत्म किया जाए। जिसके बाद इन निर्देशों का पालन किया गया।

जोगेंद्र शर्मा ने कहा कि गांव बसई मेव से अरावली पर्वत तक बनाए गए रास्ते कानून के अनुसार सही नहीं हैं, यह रास्ते गांव बसई मेव को किसी अन्य गांव से नहीं जोड़ते हैं, बल्कि ये रास्ते अरावली पर्वत में भी एक किलोमीटर अंदर तक बनाए गए हैं, जोकि उचित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इन 33-33 फुट के दोनों रास्तों से किसानों को नुकसान हुआ है, छोटे-छोटे किसानों का रकबा रास्तों में जाने के कारण वे गैर कृषक हो चुके हैं। इन रास्तों से वहां के किसान भी परेशान हैं, क्योकि यह रास्ते राजस्थान सरकार द्वारा जो खनन लीजअलॉट की हुई हैं, को अरावली पहाड़ के साथ बनाकर पत्थर चोरी करने में उपयोग में लिया जाता है। साथ ही इन रास्तों पर लगे प्लाट, केशर जोन व अवैध खनन करने वालों को फायदा मिल रहा है। इस गांव में पहले से ही रास्ते मौजूद हैं। जिस कारण इस गांव में चकबंदी के दौरान राजस्थान के लिए नए रास्ते बनाने की आवश्यकता नहीं है। इन रास्तों को हटाने को लेकर गांव के मौजिज लोगों ने भी उपमंडल अधिकारी (ना.) फिरोजपुर झिरका के समक्ष हलफाने प्रस्तुत किए हैं। जिला राजस्व अधिकारी एवं बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी नूंह ने यह आदेश हनीफ निवासी बसई मेव बनाम हरियाणा राज्य व चकबंदी अधिकारी जिला नूंह के संबंध में पारित किया गया है।

10 के खिलाफ केस दर्ज, एक को भेजा जेल

फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में अरावली की पहाड़ियों में हो रहे अवैध खनन को लेकर थाना पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया है। पहाड़ से पुलिस ने कई तरह के औजार भी बरामद किए है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग पहाड़ से अवैध खनन कर पत्थर चोरी करके न्यायालय के आदेशों की अवेहलना कर रहे हैं। सभी पत्थर तोड़ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर वे वहां से भागने लगे। पुलिस ने एक आरोपी शौकत को काबू कर लिया। जबकि अन्य भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से लोहे की रोड, हथौड़ा,एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान को बरामद किया है। थाना प्रभारी ओमवीर ने बताया कि अवैध खनन के आरोपी शौकत को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने शौकत को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Advertisement
×