चोरी मामले में पिता-पुत्र समेत 3 काबू, 51 लाख बरामद
सोनीपत, 24 मई (हप्र)
ओम नगर स्थित मकान में कमरे का ताला तोड़कर 58 लाख रुपये व आभूषण चोरी के मामले में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने पिता-पुत्र समेत तीन को दबोचा है। आरोपी गांव चिटाना निवासी जोगेंद्र व उसका पिता राजेंद्र तथा सलीमसर माजरा
निवासी नवीन है। मुख्य आरोपी जोगेंद्र के पिता को षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 51 लाख रुपये, आभूषण व दो पिस्तौल बरामद कर लिए हैं। स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि मूलरूप से गांव तिहाड़ मलिक निवासी किसान जगदीश ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि चार साल से ओम नगर में रह रहे हैं। उनके परिवार ने करीब एक साल पहले खेती की जमीन बेची थे, जिसमें उनके हिस्से में 80.60 लाख रुपये आए थे। 24.60 लाख रुपये उनके खाते में डलवाए गए थे। 21 मई को गोहाना तहसील में उन्होंने रजिस्ट्री कराई तो उन्हें उनके हिस्से के 56 लाख रुपये मिल गए थे। उन्होंने रुपये लाकर घर रख दिए थे। बक्शे में पहले से दो लाख रुपये व आभूषण रखे थे। रात को कमरे का ताला तोडक़र नकदी चोरी कर ली गई थी। मामले में जांच करते हुए जोगेंद्र व उसके साथी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों से 51 लाख रुपये व आभूषण बरामद कर लिए हैं। मामले में षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में जोगेंद्र के पिता राजेंद्र को पकड़ा गया है। इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए जोगेंद्र, नवीन व दो अन्य युवक रात को पिस्तौल लेकर आए थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी पीडि़त परिवार को तहसील में मिले थे। ऐसे में उन्हें पता लगा कि जमीन के बदल 56 लाख रुपये मिले है। मोटी राशि देख उन्होंने चोरी का षड्यंत्र रच डाला।