सोनीपत, 19 मई (हप्र)
राई स्थित उप तहसील परिसर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में चोर ग्रिल तोड़कर घुस गया। वह अंदर से सामान चोरी कर भाग निकला। उसने स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन उसमें उसे सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस ने वरिष्ठ प्रबंधक के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राई उप तहसील स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सोमवार सुबह 10 बजे कर्मी पहुंचे तो गेट के पास स्थित खिड़की की ग्रिल कटी मिली। चोर ने खिड़की के सामने प्लाईबोर्ड खड़ा कर उसके पीछे खिड़की की ग्रिल को काट रखा था। उसने अंदर घुसकर वहां से दो टैब, एक एलईडी, 28 सौ रुपये व एक कर्मी का मोबाइल चोरी कर लिया।
सुबह बैंक कर्मी पहुंचे तो चोरी का पता लगा, जिस पर अधिकारियों व पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने वरिष्ठ प्रबंधक निधि के बयान पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी में दिखाई दे रहा संदिग्ध
बैंक के अंदर घुसा संदिग्ध सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है। हालांकि उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा। संदिग्ध ने सिर व चेहरे पर कपड़ा बंधा है। उसने हाथों में ग्लब्स व आंखों पर चश्मा लगा रखा है। पुलिस उसकी पहचान का प्रयास कर रही है। उसने स्ट्रांग रूम को भी खोलने की कोशिश की है। हालांकि वह उसे खोल नहीं सका।
स्ट्रांग रूम को थोड़ा नुकसान हुआ है। पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं।
कोट...
बैंक में चोरी की शिकायत मिली थी। जिस पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज ली गई है। जल्द चोर का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।
कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी, राई