Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विकास कार्यों में नहीं होगा किसी तरह का भेदभाव : देवेंद्र कादियान

गन्नौर (सोनीपत), 25 मई (हप्र) विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि विकास कार्यों में किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा। हर गांव में समान रूप से विकास कराया जाएगा। रविवार को उन्होंने गांव सनपेड़ा में 55 लाख की लागत से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गन्नौर के गांव सनपेड़ा में रविवार को चौपाल का उद्घाटन करते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 25 मई (हप्र)

विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि विकास कार्यों में किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा। हर गांव में समान रूप से विकास कराया जाएगा। रविवार को उन्होंने गांव सनपेड़ा में 55 लाख की लागत से बनी बिल्डिंग और 15 लाख की लागत से वाल्मीकि चौपाल में शेड निर्माण व जीर्णोद्धार कार्यों का उद्घाटन किया।

Advertisement

इससे पहले गांव पहुंचने पर सरपंच प्रमोद ढाका और ग्रामीणों ने फूलमाला, पगड़ी पहनाकर विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय कवि महाशय दयाचंद प्रचार कमेटी की ओर से वाल्मीकि चौपाल के उद्घाटन पर महारागनी प्रतियोगिता कराई गई। कलाकारों ने देशभक्ति रागनियों से ग्रामीणों का मनोरंजन किया।

विधायक कादियान ने कहा कि गांव की तरक्की ही असली विकास है। उन्होंने सरपंच प्रमोद ढाका की तारीफ करते हुए कहा कि वह गांव के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं। जीटी रोड से सनपेड़ा गांव को जोड़ने के लिए अब साढ़े 4 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़क बन रही है। निर्माण में कोई कमी दिखी तो तुरंत उन्हें अवगत कराया।

इस मौके पर बिशम्बर वाल्मीकि, अमित वाल्मीकि, बिजेंद्र, जगदीप, राजेंद्र, सुनील ढाका, सोनू, राजबीर, हरिया पंडित, शमशेर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×