Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोनीपत की सीवेरज समस्या का होगा स्थायी समाधान

सोनीपत, 10 जून (हप्र) शहर की सीवेरज समस्या के स्थायी समाधान के लिए सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा राठधना गांव में 30 एमएलडी क्षमता का नया सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाने का टेंडर जारी कर दिया गया है। प्लांट पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राजीव जैन
Advertisement

सोनीपत, 10 जून (हप्र)

Advertisement

शहर की सीवेरज समस्या के स्थायी समाधान के लिए सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा राठधना गांव में 30 एमएलडी क्षमता का नया सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाने का टेंडर जारी कर दिया गया है। प्लांट पर 90 करोड़ रुपये की लागत आएगी और 8 जुलाई को टेंडर खोला जायेगा। यह काम अगले दो साल में पूरा होगा।

राठधना में पहले से ही 30 एमएलडी क्षमता का सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट चल रहा है और अब आबादी बढ़ने के कारण शहर का पूरा पानी शोधित करने में परेशानी आ रही है। एक और सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की योजना लंबे समय से बन रही थी परंतु प्राधिकरण के गठन के बाद अब सिरे चढ़ने जा रही है। नये सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट लगने के बाद शहर की आधे से ज्यादा आबादी को सीवेरज जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। यह प्लांट नयी तकनीक से लगाया जायेगा जिसका आधे से ज्यादा पानी फैक्टरियों एवं पेड़ पौधों के लिए पुन: प्रयोग किया जा सकेगा। प्लांट के लगने से जीटी रोड और रेलवे लाइन के बीच बसी कॉलोनियों एवं रिहायशी सेक्टरों को बड़ी राहत मिलेगी।

कोट...

राठधना गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य दो वर्ष में पूरा होगा और इस शहर की सीवरेज जाम की समस्या का समाधान होगा। वहीं शहर के सीवरेज समाधान को दूर करने के लिए ककरोई रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट को भी पूरी क्षमता पर चलाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

-राजीव जैन, मेयर, सोनीपत

Advertisement
×