Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत : राजेश नागर

बल्लभगढ़, 13 मई (निस) खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री राजेश नागर की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक हुई, जिसमें परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया व सीईओ सतबीर मान भी मौजूद रहे। बैठक में मंत्री राजेश नागर ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बल्लभगढ़ में जिला परिषद की बैठक को सम्बोधित करते मंत्री राजेश नागर। साथ हैं परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया, सीईओ सतबीर मान। निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 13 मई (निस)

खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री राजेश नागर की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक हुई, जिसमें परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया व सीईओ सतबीर मान भी मौजूद रहे।

Advertisement

बैठक में मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हमें ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। देश की आत्मा गांवों में बसती है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाए। कार्यों में जानबूझकर की जाने वाली देरी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने वैंगी स्कीम के तहत अलीपुर तिलौरी और भैंसरावली में विकास कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए और गोद लिए दो अन्य गांवों महावतपुर व बेला घुडासन के भी प्रस्ताव जल्द तैयार करने के लिए कहा। मंत्री राजेश नागर ने बैठक से पहले अधिकारियों से अनेक जानकारियां मांगी थी, जो सदन की बैठक में उपलब्ध करवाई गई लेकिन मंत्री ने विकास कार्यों की धीमी गति पर असंतोष जताया। खेत खलिहान स्कीम में बिना किसी कारण के जसाना, अल्लीपुर, महमूदपुर, अल्लीपुर तिल्लौरी के नाम काटने की शिकायत सदन में रखी और इन गांवों को भी विकास योजनाओं में शामिल करने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों से शिवधाम योजना का स्टेटस भी मांगा। पूरे कामों की सूची देने के लिए कहा। राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने पर है इसलिए कोई भी अधिकारी इस ओर कोताही न बरते।

Advertisement
×