‘हवाओं से नहीं, शहीदों की सांसों से फहराता है तिरंगा’
झज्जर, 23 मई (हप्र)
गांव बहराणा के राधाकृष्ण मंदिर में भाजपा डीघल मंडल की बैठक हुई और इसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान राष्ट्रभक्ति, संगठनात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक गौरव का भव्य संगम देखने को मिला। तिरंगा यात्रा के दौरान देश के लिए शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी गई और जनसमूह ने भारत माता के जयकारों के साथ तिरंगे को नमन किया।
भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीलम अहलावत ने कहा कि हवाओं से नहीं, शहीदों की सांसों से फहराता है तिरंगा। तिरंगा केवल कपड़ा नहीं, यह उन अनगिनत बलिदानों की पहचान है, जिनकी वजह से हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं। जो मिट गए वतन पे, उन्हें सलाम हमारा यह केवल पंक्ति नहीं, हमारे संस्कार हैं।
नीलम अहलावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि भारत की वैश्विक प्रतिबद्धता, नेतृत्व कौशल और मानवीय दृष्टिकोण का प्रतीक है। दुनिया को यह संदेश गया है कि भारत अपने हर नागरिक के सम्मान और सुरक्षा के लिए हर सीमा लांघने को तैयार है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी के उस निर्णय की भी सराहना की जिसमें प्रत्येक महापुरुष और देवी-देवताओं की जयंती को राज्यस्तरीय पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला हरियाणा की संस्कृति, इतिहास और परंपराओं को नई ऊर्जा देने वाला है। नीलम अहलावत ने बताया कि 25 रविवार को ्मन की बात कार्यक्रम को बेरी हलके के प्रत्येक बूथ पर सामूहिक रूप से सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बातों से प्रेरणा लेकर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और दिशा आती है। मन की बात एक ऐसा मंच बन गया है जो जनता से सीधे जुड़ाव का प्रभावशाली साधन है।