बारिश में भी धरनास्थल पर डटे रहे विद्यार्थी
हिसार, 29 जून (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में जारी छात्र आंदोलन के 20वें दिन भारी बारिश के बावजूद छात्र-छात्राएं धरना स्थल पर डटे रहे। छात्रों ने कहा कि बारिश की फुहारों ने उनके हौसलों को कमजोर नहीं किया बल्कि उनके संघर्ष को और मजबूत कर दिया। छात्रों ने बताया कि प्रशासन द्वारा आंदोलन को तोड़ने के लिए व छात्रों पर मानसिक दबाव बनाने के उद्देश्य से उनके घरों पर फोन करके माता-पिता को डराने और बच्चों को जबरन घर बुलाने का अनुचित प्रयास किया।
लेकिन यह चाल उलटी पड़ गई क्योंकि आंदोलन की शुरुआत में ही जागरूक छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों को लिखित घोषणापत्र भेजकर उन्हें पूरे घटनाक्रम और अपने निर्णय से अवगत करा दिया था। अभिभावक पहले से ही अपने बच्चों के साथ खड़े हैं और उन्हें पूर्ण समर्थन दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जब अभिभावकों ने पलटकर प्रशासन से सवाल पूछे क्यों बच्चों को पीटा गया?, क्यों उनकी मांगें नहीं मानी जा रहीं?, क्यों विश्वविद्यालय छात्रों की आवाज सुनने की बजाय दमन पर उतारू है? तो प्रशासन शर्मनाक तरीके से चुप्पी साधकर फोन काटता रहा।
छात्रों ने स्पष्ट किया है कि यह आंदोलन अब केवल मांगों का नहीं बल्कि आत्म-सम्मान और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का आंदोलन है। प्रशासन की हर डराने और तोड़ने की कोशिश का जवाब पहले भी एकता से दिया गया है और आगे भी यही जवाब मिलेगा।