Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जनस्वास्थ्य विभाग ने बिना परमिशन तोड़ी सड़क, ग्रामीणों ने लगाया जाम

रेवाड़ी, 6 मई (हप्र) बावल के नंगली परसापुर रोड पर जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पाइप लाइन दबाने के लिए बिना परमिशन तोड़ी गई सड़क को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और पत्थर डालकर रोड जाम कर दिया। रोड तोड़ने को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बावल के नंगली परसापुर रोड पर जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा तोड़ी गई सड़क।-हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 6 मई (हप्र)

बावल के नंगली परसापुर रोड पर जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पाइप लाइन दबाने के लिए बिना परमिशन तोड़ी गई सड़क को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और पत्थर डालकर रोड जाम कर दिया। रोड तोड़ने को लेकर बावल पालिका के चेयरमैन ने भी विभाग के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार पालिका हद में पाइप लाइन आदि डालने के लिए रोड कट के लिए शुल्क जमा कराकर पालिका से परमिशन ली जाती है। लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग ने नंगली परसापुर रोड पर पाइप लाइन दबाने के लिए बिना परमिशन के रोड को तोड़ डाला। इस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। 15 दिन बीत जाने के बाद भी जब क्षतिग्रस्त रोड को विभाग द्वारा ठीक नहीं कराया गया तो मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पत्थर डालकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क तोड़ने के लिए पहले भी कार्रवाई शुरू कर गई थी। लेकिन विरोध के चलते रोक दी गई थी। लेकिन इस बार विभाग ने सड़क को तोड़ डाला। ग्रामीणों ने कहा कि पालिका से बिना इजाजत के सड़क तोड़ने के बाद भी इसे ठीक नहीं कराया जाता है। सूचना मिलते ही बावल पालिका चेयरमैन विरेन्द्र महलावत भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी जनस्वास्थ्य विभाग पर पालिका के बिना इजाजत में सड़क तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विभाग पाइप दबाने के बाद सड़क को टूटा हुआ छोड़ देते हैं और मरम्मत नहीं कराते। उन्होंने कहा कि आम आदमी पेयजल कनेक्शन के लिए रोड कट का शुल्क पालिका में जमा करवाता है और कनेक्शन लिये जाने के बाद सड़क को ठीक कर दिया जाता है। लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग मनमाने तरीके से सड़कों को तोड़ रहा है। चेयरमैन ने कहा कि समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इधर, जनस्वास्थ्य विभाग के जेई मयंक गुप्ता व एसडीओ विनोद बागड़ी ने उल्टा पालिका को ही कोसते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त पाइपों को ठीक करने में पालिका अड़ंगा लगा रही है।

Advertisement

Advertisement
×