समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ
पलवल, 4 जून (हप्र)
केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिये और कहा कि अधिकारी जिले में करवाए जाने वाले विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन भी लें। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए यह सुनिश्चित करें कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को योजनाओं का भरपूर लाभ मिले। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिव्यांगों व बुजुर्गों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण व मोटरराइज साईकिल देने के लिए जिला स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रेडक्रॉस सोसाइटी और संबंधित विभाग जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें । केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर लघु सचिवालय में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की आंकलन एवं मूल्यांकन बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बैठक में ंद्र व प्रदेश सरकार से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति बारे विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जिला में चल रहे विकास कार्यों के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिले में टूटी सडक़ों की मरम्मत करवाने के लिए भी पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद और मार्किट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली।