भाजपा-आप की लड़ाई में पिस रही प्रदेश की जनता : कै़ अजय सिंह यादव
रेवाड़ी, 5 मई (हप्र)
प्रदेश के पानी विवाद पर पूर्व सिंचाई मंत्री व कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि पंजाब के साथ पानी विवाद पर ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा’ वाला मुहावरा प्रदेश सरकार पर फिट बैठता है। हरियाणा सरकार ने बीबीएमबी में अपना चीफ इंजीनियर पिछले 3 साल से नियुक्त ही नहीं किया है। दूसरी तरफ सुंदरनगर में एसई की सीट भी खाली पड़ी हुई है। जब हरियाणा के हक की पानी की लड़ाई लड़ने वाला अपनी सीट पर ही नहीं है तो फिर पानी कैसे मिलेगा। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि जब वे सिंचाई मंत्री थे तब से अब तक 8500 क्यूसिक पानी हरियाणा में आता रहा है। अब घटकर 4000 क्यूसिक कर दिया गया है। देश के बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा से ही आते हैं। फिर भी हमारा प्रदेश पानी को तरसेगा तो इसकी जिम्मेदारी यहां की सरकार की होगी। कैप्टन यादव ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार नहीं बना सकी। जिसका खामियाजा हरियाणा को भी भुगतना पड़ रहा है। केंद्र सरकार को चाहिए कि इस पर संज्ञान ले और हरियाणा के हिस्से का पानी दिलवाए।