Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सुनाई लोरियां जिसको, वही आज ताना सुनाता है...

देशपाल सौरोत/हप्र पलवल, 31 मार्च सुनाई लोरियां जिसको-वहीं आज ताना सुनाता है और जिसे गिनती सिखाई, वहीं गलतियां मेरी गिनाता है.. देश-विदेश में विख्यात अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने आज के आधुनिक युग की चकाचौंध में मदमस्त बच्चों पर कुछ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सीकरी स्थित डीपीएस बल्लभगढ़ में सोमवार को आयोजित वार्षिक समारोह में प्रस्तुति देते अंतर्राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, नीतू बिष्ट और लखन अर्जुन रावत। -हप्र
Advertisement

देशपाल सौरोत/हप्र

पलवल, 31 मार्च

Advertisement

सुनाई लोरियां जिसको-वहीं आज ताना सुनाता है और जिसे गिनती सिखाई, वहीं गलतियां मेरी गिनाता है.. देश-विदेश में विख्यात अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने आज के आधुनिक युग की चकाचौंध में मदमस्त बच्चों पर कुछ इस तरह से अपनी कविताओं से चोट कर जहां आज के हालातों पर खुलकर व्यंग्य कसा वहीं बच्चों में देशभक्ति व संस्कारों पर आधारित अपनी कविताओं से उनमें देशभक्ति का जज्बा भी जगा दिया।

मौका था पलवल-दिल्ली नेशनल हाईवे-19 पर सीकरी में दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ के नाम से खोले गए स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह सेक्रोसैंट में, जहां अंतर्राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने अपनी कविताओं से बच्चों को लोट-पोट कर दिया वहीं प्रसिद्ध सोशल इन्फ्लुएंसर नीतू बिष्ट और लखन अर्जुन रावत की मौजूदगी ने बच्चों व अभिभावकों को खूब रोमांचित किया। वहीं, प्रसिद्ध गायक सोनू ठुकराल ने अपने गीतों से सबका मन मोह लिया और ज्योत्सना बेदी ने बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहकर खूब समां बांधा।

इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन एसपी लाल व रानी लाल ने की, जबकि संयोजन प्रिंसीपल डॉ. आरती के नेतृत्व में किया गया। वहीं इस मौके पर हरबंस लाल सरदाना, भरत सरदाना भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए एसपी लाल ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही डीपीएस बल्लभगढ़ का मुख्य लक्ष्य है। वहीं प्रिंसीपल डॉ. आरती ने अपने संबोधन मेें विद्यालय की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की और अभिभावकों, सभी अध्यापकों एवं स्टॉफ का धन्यवाद किया।

Advertisement
×