होडल/पलवल, 15 मई (निस)पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ सीमा पर किए गए हमले में शहीद हुए उपमंडल होडल के लांस नायक शहीद दिनेश कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बृहस्पतिवार को गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचे। उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीद को नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और पूरा क्षेत्र उनके परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने शहीद के परिजनों का ढाढ़स बंधाया और उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर सपूत शहीद दिनेश कुमार शर्मा ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया, जिस पर सभी भारतवासियों को गर्व है। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय दिनेश कुमार शर्मा पुंछ सीमा पर लांस नायक के पद पर तैनात थे।गांव में शहीद दिनेश के नाम से बनाया जाएगा पार्क : मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि शहीद दिनेश कुमार शर्मा के परिजनों को सरकार की योजना के अनुसार आर्थिक मदद व सुविधाएं दी जाएंगी। शहीद दिनेश कुमार शर्मा के पिता दयाचंद ने गांव में ढाई बीघा जमीन पर पार्क बनाने की बात कही जिस पर मुख्यमंत्री ने शहीद के नाम पर पार्क बनवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने गांव का नाम शहीद दिनेशपुर करने की बात कही।प्राथमिक पाठशाला को अपग्रेड करने की घोषणागांव से लौटते समय मार्ग पर महिलाओं को देखकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना काफिला रुकवाया और ग्रामीण महिलाओं की मांगों को सुना। महिलाओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष गांव की प्राथमिक पाठशाला को अपग्रेड करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही तुरंत गांव की प्राथमिक पाठशाला को अपग्रेड करने की घोषणा की।इस अवसर पर शहीद दिनेश के पिता दयाचंद, माता मीरा देवी, धर्मपत्नी सीमा के अलावा केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, खेल मंत्री गौरव गौतम, विधायक हरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, राजेश शर्मा, देवेन्द्र गुप्ता, हरेंद्रपाल राणा, मनोज रावत, भूपराम पाठक, हेमदत्त पाठक, सरपंच कुमार युगपुरूष, दुलारी देवी, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला, एसडीएम ज्योति सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग तथा अधिकारी मौजूद रहे।