राज्यमंत्री ने दिया जल्द कार्य पूरा कराने का आश्वासन
पलवल, 24 जनवरी(हप्र)
पृथला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक चौधरी रघुबीर तेवतिया ने शुक्रवार को पलवल जिला सचिवालय में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की जिला स्तरीय बैठक में विशेष रूप से भाग लेकर केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समक्ष पृथला क्षेत्र में बदहाल सड़कों के साथ-साथ गदपुरी टोल-प्लाज के मासिक पासों में की गई वृद्धि, रोड पर अवैध कब्जों, सफाई व विकास का मुद्दा उठाया। विधायक तेवतिया ने नेशनल हाईवे पर गदपुरी-पृथला टोल प्लाजा के मासिक पासों में की गई वृद्धि का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह टोल पूरी तरह से अवैध है, क्योंकि जब केन्द्रीय सड़क एवं परिवहनमंत्री संसद में यह कहते हैं कि 60 किलोमीटर से पहले टोल नहीं लग सकता तो फिर यह तो मात्र 25 किलोमीटर भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इलाके की 52 पाल/खापों के विरोध के बाद टोल कंपनी द्वारा मासिक पास 200 रूपये किया गया था जिसे अब 340 कर दिया गया है जो सरासर गलत है, इसलिए इसे तुरन्त वापस लिया जाए। वहीं उन्होंने पलवल-मोहना रोड पर अलावलपुर चौक से रेलवे ओवर ब्रिज तक सड़क के दोनों तरफ अवैध कब्जों से रोजाना लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया। मंत्री गुर्जर ने इस मांग पर तुरन्त ही जिले के अतिरिक्त उपायुक्त को ड्यूटी सौंपी। वहीं अलावलपुर रेलवे पुल से फिरोजपुर गांव तक जो इलाका नगर परिषद पलवल क्षेत्र में आता है, इसपर 4 करम के रास्ते पर पक्की सड़क बनाने व फिरोजपुर से ही जनौली तक बनी हुई पुरानी जर्जर सड़क को भी पुन: बनाने की मांग रखी। इसके अलावा जनौली गांव में सन् 1974 में बने राजकीय हाई स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को पुन नए सिरे से बनाने का मुद्दा भी प्रभावी ढंग से उठाया।
मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों ने इस स्कूल को कंडम भवन दिखाकर नए सिरे से बनवाने के आदेश दिए। विधायक रघुबीर तेवतिया ने पत्रकारों को बताया उन्होंने जिला स्तर की इस बैठक में पृथला क्षेत्र की जनहित से जुड़ी समस्यों को उठाया है और केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही अधिकारियों को कार्य पूरा करने के आदेश दिए हैं।