Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सफलता का मूलमंत्र है कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद, 8 जून (हप्र)केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार की शाम को स्थानीय खेल परिसर में 'सांसद खेल महोत्सव 4.0' के समापन की घोषणा की। इसमें लगभग 6500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह संख्या न केवल महोत्सव...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में रविवार को सांसद खेल महोत्सव के समापन पर खिलाड़ियों को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर। -हप्र
Advertisement
फरीदाबाद, 8 जून (हप्र)केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार की शाम को स्थानीय खेल परिसर में 'सांसद खेल महोत्सव 4.0' के समापन की घोषणा की। इसमें लगभग 6500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह संख्या न केवल महोत्सव की सफलता को दर्शाती है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह और जागरूकता का प्रमाण है। खेल महोत्सव में 14 विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले विजेता खिलाड़ियों को लगभग 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार वितरित किये गए।

कृष्णपाल ने कहा कि इस खेल महोत्सव में भाग लेने वाले सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश के हर संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि देश के दूर-दराज़ के गांवों और छोटे कस्बों में छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जा सके। यह प्रयास है कि खेलों के माध्यम से युवा अपनी प्रतिभा दिखाएं और आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर भारत का परचम लहराएं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में आयोजित इस वर्ष के आयोजन में 6500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो लगातार बढ़ती खेल संस्कृति का प्रमाण है। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले वर्ष फरवरी में आयोजित होने वाले पांचवें सांसद खेल महोत्सव में यह संख्या 10,000 के पार होगी। उन्होंने हरियाणा को खेलों की खान बताते हुए कहा कि ओलंपिक, पैरा ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ जैसे वैश्विक आयोजनों में हरियाणा के खिलाड़ी अब तक 40 से अधिक पदक जीत चुके हैं, जो राज्य की प्रभावी खेल नीति और खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है।

गुर्जर ने खिलाड़ियों के बीच दिखे प्रेम, भाईचारे और अनुशासन की सराहना करते हुए इसे एक मिसाल बताया और कहा कि खेल भी राजनीति की तरह एक प्रतियोगिता है- कोई हारता है, कोई जीतता है, लेकिन हारने वाला भी प्रेरणा लेकर अगली बार जीत सकता है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सफलता का मूलमंत्र है, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प। जो भी इसी सोच के साथ कार्य करता है, वह निश्चित रूप से जीवन में सफलता प्राप्त करता है। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करता है, बल्कि युवा वर्ग में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करता है। सांसद खेल महोत्सव 4.0 की यह सफलता आने वाले वर्षों के लिए एक सशक्त आधार बनेगी।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को न केवल खेलों के लिए तैयार करता है, बल्कि उन्हें जीवन की बुराइयों से भी दूर रखने का सशक्त माध्यम बनता जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उस दूरदर्शी विजन का उल्लेख किया, जिसके अंतर्गत यह कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों से सफलता के साथ आयोजित हो रहा है।

खेल मंत्री ने बताया कि जब हमारे खिलाड़ी सांसद खेल महोत्सव जैसे मंच से होकर अन्य राज्यों या राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं, तो उनमें उत्साह और आत्मविश्वास की नयी ऊर्जा देखने को मिलती है। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा लिया गया नशामुक्त हरियाणा का संकल्प सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजनों से और अधिक मजबूत होगा। खेलों में भागीदारी युवाओं को स्वाभाविक रूप से नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखती है। इस बार के खेल महोत्सव में 14 से अधिक खेलों में युवाओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। गौतम ने कहा कि यह खिलाड़ी अपने अनुभव और अभ्यास के आधार पर भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप केवल अपनी मेहनत और समर्पण पर ध्यान दें, प्रदेश और सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि फरीदाबाद और पलवल जैसे क्षेत्रों की बेटियाँ भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं, जो खेलों में लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक है।

गौतम ने विश्वास जताया कि यह आयोजन केवल एक वार्षिक कार्यक्रम बनकर नहीं रहेगा, बल्कि यहीं से निकलने वाली प्रतिभाएं आने वाले समय में प्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर रोशन करेंगी। सांसद खेल महोत्सव अब युवाओं के जीवन को नई दिशा देने वाला एक आंदोलन बन चुका है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इनमें बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, एनआईटी विधायक सतीश फागना, पलवल विधायक दीपक मंगला, फरीदाबाद नगर निगम की मेयर प्रवीण जोशी, जिला परिषद चेयरमैन विजय सिंह, भाजपा फरीदाबाद अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।

Advertisement
×