Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं हुईं सुरक्षित : रणबीर गंगवा

भिवानी, 12 जून (हप्र) लोक निर्माण तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने 11 वर्ष के शासनकाल में हर वर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में बृहस्पतिवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन करते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 12 जून (हप्र)

लोक निर्माण तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने 11 वर्ष के शासनकाल में हर वर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। भारत की आज विश्व में अलग ही पहचान बनी है, देश ने अपने खोई हुई साख को फिर से हासिल किया है। भाजपा सरकार अपने संकल्प से सिद्धि के सिद्धांत को साकार कर रही है।

Advertisement

लोक निर्माण मंत्री गंगवा स्थानीय बया पर्यटन केंद्र में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले गंगवा ने सरकार के 11 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में सरकार की जनहितकारी योजनाओं पर आधारित सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित सरल केंद्र में लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान डीसी महावीर कौशिक भी मौजूद रहे। बया पर्यटन केंद्र में पत्रकारों को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री श्री गंगवा ने कहा कि 11 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और सरकार ने नई टेक्नोलॉजी को जन- जन तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और एयरबेस को ध्वस्त किया। इस मौके पर भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा से विधायक कपूर बाल्मीकि,राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शंकर धुपड़, बवानीखेड़ा नगर पालिका चेयरमैन सुंदर अत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदराम धानिया, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मीना परमार, संदीप श्योराण मौजूद रहे।

Advertisement
×