मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में की प्रगति : धनखड़
झज्जर, 5 जून (हप्र)
केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार के सेवाकाल के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के चारों मंडल के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला को संबोधित किया। धनखड़ ने कहा कि विकसित भारत के अमृत काल में ये 11 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की टॉप फाइव में शामिल है, भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन सहित कई अन्य देशों को भी बता दिया कि भारत को हलके में लेना उनको भारी पड़ेगा। धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में हुए सेवा कार्यों की पहुंच हर पात्र तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता तय कार्यक्रमों के अनुसार माइक्रो लेवल पर कार्य करेंगे। बादली हलके के हर मंडल व शक्ति केंद्र पर सभा, हर बूथ पर कार्यक्रम, 21 जून को हर मंडल पर योग कार्यक्रम, 23 जून को हर बूथ पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा और छह जुलाई को हर मंडल पर जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान बिरधाना, दिनेश कौशिक सहित बादली विधानसभा क्षेत्र के संयोजक विनोद भटेड़ा सहित हलके के सभी मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।