Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सेल्फ हेल्प ग्रुप से करवाया जाये बंद पड़ी फूड कैंटीन को संचालित

डीसी को सौंपा ज्ञापन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 13 मई (हप्र)

श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही फूड कैंटीन को विभाग ने कथित तौर पर बंद करके हजारों श्रमिकों के भोजन को लेकर परेशानी खड़ी कर दी है। श्रमिकों की समस्याओं को समझते हुए समाजसेवी आशा गगन गोयल ने डीसी अजय कुमार को ज्ञापन सौंपकर इस कैंटीन को सेल्फ हेल्प ग्रुप से संचालित कराने की अपील की है। इस दौरान हरियाणा एसएचजी अर्बन-रूरल महिला वेल्फेयर एसोसिएशन गुरुग्राम के बैनर तले यह ज्ञापन दिया गया।

Advertisement

हरियाणा एसएचजी अर्बन-रूरल महिला वेल्फेयर एसोसिएशन की प्रदेश महामंत्री आशा गगन गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री, उपनिदेशक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि गुरुग्राम के बादशाहपुर में फूड कैंटीन बंद पड़ी है और अन्य स्थानों पर चल रही फूड कैंटीनों में काफी अनियमितताएं हैं। जिस ग्रुप के नाम कैंटीन अलॉट है, उससे जुड़ी महिलाएं इसमें काम नहीं करती। उनमें बाहरी मजदूर काम करते हैं। कैंटीन में रोटियां बाहर से मंगवाई जा रही हैं, जबकि श्रम विभाग ने काफी पैसा खर्च करके सारा भोजन बनाने का सामान कैंटीनों को दे रखा है। सुबह जब कैंटीन से खाना निकलता है, उसकी कोई जांच नहीं की जाती कि कितना खाना ले जाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जैम पोर्टल धरातल पर कोई सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए काम नहीं कर रहा। इसलिए मार्केटिंग की ट्रेनिंग देकर मदद की जाए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में एक तिहाई राशन डिपो एसएचजी ग्रुप की महिलाओं को दिए जाएं।गुरुग्राम में बस स्टैंड जब बनेगा तो उसमें लॉटरी या अन्य तरीके से एक तिहाई दुकान एसएचजी ग्रुपों के लिए आरक्षित की जाएं। जिला लेवल पर पोर्टल डेवेलप करने के लिए कॉल सेंटर की स्थापना की जाए, ताकि महिला जो उत्पाद बनाती हैं, उनकी बिक्री हो सके।

Advertisement
×