बच्चे के शव को कुत्तों ने खाया, कब्रिस्तान के पास मिले हाथ व पैर, सिर गायब
फरीदाबाद, 28 मई (हप्र)
नवजात के शव को कुत्तों ने नोच खाया, जिसका सिर और हाथ-पैर गायब हैं। रास्ते से गुजर रहे राहगीर ने इसकी जानकारी पुलिस दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार एनआईटी क्षेत्र थाना एसजीएम नगर के पटेल चौक के पास के कब्रिस्तान की बाउंड्री के बाहर 7 से 8 महीने के बच्चे का शव पड़ा था।
स्थानीय निवासी जतिन ने बताया किए जब अपने दोस्त के साथ बीती रात को इस रास्ते से निकलकर घर की तरफ जा रहे थे। तो देखा कब्रिस्तान की बाउंड्री के बाहर दो कुत्ते कुछ नोच कर खा रहे थे। जब करीब जाकर देखा तो एक बच्चें का शव था। जतिन ने बताया कि शव देखकर दंग रह गए।
उन्होंने बच्चें के शव को वहां पड़े एक सफेद कागज से ढक दिया। फिर वहां से उन दोनों कुत्तों को भगाया और इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। जतिन ने बताया कि कुत्तों ने शव को बुरी तरह से नोच-खाया था। जब बच्चें का शव देखा तो उसका सिर नहीं था और एक पैर का हिस्सा भी गायब था। बच्चे के शव का आधा हिस्सा कुत्ते खा चुके थे।
सूचना मिलते ही एसजीएम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि शव को कुत्ते कब्रिस्तान से घसीट कर बाहर लाए हैं, लेकिन यह पूरी तरह से जांच का विषय है। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव करीब 7 से 8 महीने के बच्चे का है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण का सही पता चल पाएगा।