Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कार सवार ‘महाराज’ के झांसे में आकर गंवाई सोने की अंगूठी

कनीना, 2 मई ( निस) महाराज से आशीर्वाद लेने के झांसे में आये व्यक्ति ने अपनी सोने की अंगूठी गंवा दी। राधेश्याम निवासी रेलवे स्टेशन नजदीक बावल, जिला रेवाड़ी ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कनीना, 2 मई ( निस)

महाराज से आशीर्वाद लेने के झांसे में आये व्यक्ति ने अपनी सोने की अंगूठी गंवा दी। राधेश्याम निवासी रेलवे स्टेशन नजदीक बावल, जिला रेवाड़ी ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बाइक पर सेहलंग गांव में किसी परिचित से मिलने गया था। सांय करीब छह बजे वापस लौटते समय कनीना-दादरी मार्ग पर एनएच 152डी क्रासिंग के समीप पंहुचा तो वहां पहले से कनीना की ओर जाने वाली दिशा में एक सफेद रंग की कार खड़ी थी। वहां से गुजरते समय कार सवार ने उसे आवाज देकर रास्ता पूछना चाहा।

Advertisement

राधेश्याम बाइक खडी कर कार के पास गया जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। उन्होंने दादरी जाने वाला रास्ता पूछा। चालक के साथ वाली सीट पर माला पहले नग्न अवस्था में एक महाराज बैठा था। जिसने हाथों को आपस में रगडकर उसकी आखों में फूंक मार दी, जिससे वह असहज महसूस करने लगा। वहां से जाने लगा तो बाबा ने कहा आशीर्वाद ले जा। जब वह माला को हाथ लगा आशीर्वाद लेने लगा तो हाथ में पहनी साने की अंगूठी उतरवा ली। उसके बाद वे कार ले गए। पीड़ित व्यक्ति ने घर पंहुचने के बाद ठगा सा महसूस किया। वह अपने स्तर पर कार सवारों की पहचान करता रहा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

थाना इंचार्ज सज्जन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि शिकायत के आधार पर धोखाधडी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शीघ्र ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

Advertisement
×