ठेके में आग लगाने वाले आरोपी काबू
हांसी, 10 जून (निस) थाना सदर हांसी पुलिस ने गांव रामायण के शराब ठेके में पेट्रोल की बोतल डालकर आग लगाने वाले आरोपी कार्तिक उर्फ टोली पुत्र मन्जीत व उसमान पुत्र जगबीर निवासी रामायण को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता...
Advertisement
हांसी, 10 जून (निस)
Advertisement
थाना सदर हांसी पुलिस ने गांव रामायण के शराब ठेके में पेट्रोल की बोतल डालकर आग लगाने वाले आरोपी कार्तिक उर्फ टोली पुत्र मन्जीत व उसमान पुत्र जगबीर निवासी रामायण को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने 7 जून की रात को करीब 1:30 बजे गांव रामायण में शराब ठेकेदार को डराने के लिए ठेके में पेट्रोल की बोतल डालकर आग लगा दी थी। थाना सदर हांसी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल को बरामद लिया गया है।
Advertisement
×