चालक-परिचालक से मारपीट के आरोपी गिरफ्तार
हांसी, 26 मई (निस) थाना शहर हांसी पुलिस ने रोडवेज बस के चालक व परिचालक के सरकारी कार्य में बाधा डालकर कर्मचारियों को चोट पहुंचाने वाले आरोपी अमित उर्फ माला निवासी नवा राजगढ़ भिवानी व सुनील निवासी शेखपुरा हांसी को...
Advertisement
हांसी, 26 मई (निस)
थाना शहर हांसी पुलिस ने रोडवेज बस के चालक व परिचालक के सरकारी कार्य में बाधा डालकर कर्मचारियों को चोट पहुंचाने वाले आरोपी अमित उर्फ माला निवासी नवा राजगढ़ भिवानी व सुनील निवासी शेखपुरा हांसी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने 24 मई को तोशाम से चंडीगढ जाने वाली बस के सामने अपना मोटरसाइकिल लगाकर चालाक राजकुमार निवासी ढाणी शोभा व परिचालक जयसिंह के साथ मारपीट कर टिकट काटने की मशीन को तोड़ दिया व दोनो कर्मचारियों की वर्दी को फाड़ दिया था। थाना शहर हांसी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयोग कि गई मोटरसाइकिल को बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Advertisement
Advertisement
×