नहरी पानी की चोरी रोकने पहुंची टीम के सदस्यों की धुनाई, तीन गंभीर
रेवाड़ी, 19 जून (हप्र)
गांव रोहड़ाई की सीमा पर नहरी पानी की चोरी रोकने पहुंंची सिंचाई विभाग की टीम के 3 सदस्यों की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह टीम झज्जर से आई थी। रोहड़ाई थाना पुलिस ने 6 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिंचाई विभाग की झज्जर से आई टीम में शामिल बेलदार रवि ने कहा कि उसे पता चला कि रोहड़ाई गांव की सीमा में नहरी पानी की चोरी पाइप लगाकर की जा रही है। वह अपने साथी कर्मचारी ललित, देवेन्द्र, हिमांश व दिनेश के साथ मौके पर पहुंचे और हो रही चोरी को रोकने के लिए कहा। इस बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया और उनके मोबाइल फोन तोड़ दिये। वे जान बचाकर भागे तो ग्रामीण मारने के लिए पीछे दौड़ पड़े। वे जैसे-तैसे पाल्हावास के पास पहुंचे तो उन्होंने पुलिस के लिए 112 पर कॉल की। इस दौरान पीछा करते हुए 10-12 ग्रामीण वहां आ गए और उन्होंने पुन: उनकी पिटाई शुरू कर दी।
हमले में तीन कर्मचारी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। जांचकर्ता पुलिस अधिकारी कपूर सिंह ने कहा कि बेलदार रवि की शिकायत पर हमला करने वाले गांव के जगबीर, मनोज, कालू, बंटी, टोली, आशीष को नामजद किया गया है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।