घर-घर तक पहुंचाएं संविधान बचाओ मुहिम : जितेंद्र भारद्वाज
गुरुग्राम, 2 मई (हप्र)
कमान सराय कांग्रेस मुख्यालय में संविधान बचाओ कार्यक्रम एवं रैलियों की तैयारियों के लिए लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं संविधान बचाओ कार्यक्रम के लिए गुरुग्राम के लिए गठित की गई कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने की। बैठक में कांग्रेस पार्टी के अनेकों वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा आज कि बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि कांग्रेस पार्टी ने भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए संविधान को बचाने ले लिए जिस मुहिम की शुरुआत की है, सभी को मिलकर उसे प्रदेश के हर घर तक पहुंचाना है। हम सभी को एक साथ मिलकर संविधान बचाओ कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की जनता को जागरूक करना है। क्योंकि आज देश के संविधान ने ही देश के प्रत्येक वर्ग के नागरिकों को उनका अधिकार दिया है। इसलिए इस देश के संविधान को हमे बचाना है।
भारद्वाज ने कहा कि 6 मई को गुरुग्राम में संविधान बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद एवं प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदय भान समेत हरियाणा के सभी वरिष्ठ नेता, विधायक और सांसद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बैठक में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को 6 मई को होने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन की अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में मोहित ग्रोवर, वर्धन यादव, पर्ल चौधरी, वीरेंद्र वशिष्ठ, सुनीता सहरावत, कुलराज कटारिया, सुधीर चौधरी, सीमा पाहुजा, पंकज डावर, पंकज भारद्वाज, हरिओम सिंह छोकर, नंबरदार बीर सिंह, मोहन लाल सैनी, शैलेश खटाना, रज्जू चेयरमैन, पूजा शर्मा, अशोक उल्लावास, महावीर बोहरा, मनीष खटाना, सूबे सिंह, नरेश वशिष्ठ, महेश कुमार,जगपाल सिंह, सुरेन्द्र प्रधान, महेश, हबीब, रवींद्र निमोट, अशोक रोहिल्ला, सतपाल,अनिल सैन, दीप भारद्वाज, सोनू भारद्वाज, जगमाल, अजय सतीजा, लोकेश राघव, निशांत राघव, शमशुद्दीन, सुभाष शर्मा, जकारिया सरपंच, लियाकत अली समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।