Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

15 जून तक करवानी होगी तैराकी प्रतियोगिताएं

बहादुरगढ़, 27 मई (निस) हरियाणा तैराकी संघ ने 42वीं सब जूनियर, 52वीं जूनियर और 60वीं सीनियर स्टेट स्विमिंग चैम्पियनशिप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए सभी जिला संघों को 15 जून तक जिला तैराकी प्रतियोगिता पूरी करवाने के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बहादुरगढ़, 27 मई (निस)

हरियाणा तैराकी संघ ने 42वीं सब जूनियर, 52वीं जूनियर और 60वीं सीनियर स्टेट स्विमिंग चैम्पियनशिप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए सभी जिला संघों को 15 जून तक जिला तैराकी प्रतियोगिता पूरी करवाने के दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। एचएसए ने इसके लिए जिला यूनिटों को पत्र भेज दिया है। पत्र में ये भी निर्देशित किया गया है कि जिन तैराकों का रजिस्ट्रेशन हरियाणा तैराकी संघ के पास है वही तैराक प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें 2025-26 के लिए निर्धारित वेलिड रजिस्ट्रेशन दिखाना होगा। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि सब जूनियर ग्रुप में इस बार ग्रुप-6 को भी जोड़ा जा रहा है। ग्रुप-6 में 6 साल और उससे कम उम्र के तैराक भाग ले सकते हैं। सब जूनियर को ग्रुप-3, ग्रुप-4, ग्रुप-5 और ग्रुप-6 में विभाजित किया गया है। वहीं जूनियर श्रेणी को ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में विभाजित किया गया है। ग्रुप-1 में 15 से 17 साल और ग्रुप-2 में 13 से 14 साल के तैराक भाग ले सकेंगे। 12 साल और उससे कम उम्र वाले तैराक सब जूनियर के अलग अलग ग्रुप्स में भाग ले सकते हैं।

Advertisement

अनिल खत्री ने बताया कि सभी जिला तैराकी प्रतियोगिताओं में एचएसए की तरफ से आब्जर्वर भी भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला तैराकी प्रतियोगिता एक जून को बहादुरगढ एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकेडमी के स्विमिंग पूल पर होगी। इसके लिए तैराकों को जिला एसोसिएशन की तरफ से अपनी एच.एस.ए. आई.डी. समय रहते रिन्यु करवाने की हिदायत भी दी गई है।

उन्होंने बताया कि एक तैराक 5 इवेंट्स में भाग ले सकता है। जिला प्रतियोगिताओं से चयनित तैराक राज्य प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

Advertisement
×