परंपरा और आधुनिकता का संगम है सूरजकुंड क्राफ्ट मेला : कला रामचंद्रन
फरीदाबाद, 3 फरवरी (हप्र)
हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने कहा कि 38वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। ऐसे में मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन व सरकार द्वारा सभी तैयारियां और अधिक बेहतरीन ढंग से की जा रही हैं। हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन आज 38वें सूरजकुण्ड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग को संबोधित कर रही थी। बैठक में डीसी विक्रम सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से किये गए प्रबंधों बारे विस्तार से जानकारी साझा की।
पर्यटन निगम की प्रधान सचिव ने कहा कि सूरजकुंड मेले को डिजिटल रूप दिया गया है। पहली बार स्टॉल की बुकिंग ऑनलाइन की गई हैं। पूरी पारदर्शिता बनाए रखते हुए सूरजकुंड का यह शिल्प मेला डिजिटल प्लेटफार्म के साथ पर्यटन के क्षेत्र में आमजन के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है। मेले से जुड़े हर पहलू की जानकारी सूरजकुंड मेला डॉट कॉम डॉट इन पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि यह हरियाणा के लिए गौरव की बात है कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मेले के आयोजन की जिम्मेवारी प्रभावी रूप से निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार शिल्प मेले में उड़ीसा व मध्यप्रदेश थीम स्टेट हैं और बिम्सटेक. बांग्लादेश, भूटान, इंडिया, म्यांमार, नेपालए श्रीलंका व थाईलैंड राष्ट्र भागीदार हैं और नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन मेले का कल्चरल पार्टनर है, साथ ही दिल्ली मेट्रो टिकटिंग पार्टनर रहेगा।