डायरेक्टर पद पर 2 वोटों से जीते सुनील कुमार
रेवाड़ी (हप्र)
दी रेवाड़ी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक बावल ब्लॉक के डायरेक्टर पद के लिए रविवार को हुए चुनाव में सुनील यादव दो वोटों से जीते। कुल 16 वोटों में से सुनील कुमार जलियावास को 8 व प्रतिद्वंद्वी महेन्द्र सिंह ढाणी जैतपुर को 6 वोट मिले। अन्य प्रत्याशी सूबे सिंह व गजे सिंह को मात्र एक-एक वोट मिला। जैसे ही सुनील कुमार को विजयी घोषित किया गया तो समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। इस मौके पर पार्षद भूपेन्द्र, अजय चौहान, महेश यादव, सुरेन्द्र जेलदार, चरण सिंह, विक्रम सैनी व सतबीर आदि मौजूद थे। इधर गांव सुलखा पैक्स के निदेशक पद के लिए हुए चुनाव में तीन प्रत्याशी चरण सिंह झाबुआ, विजय कुमार हरचंदपुर व पूर्व सरपंच राजेश कुमार मैदान में थे। कुल तीन मतों में से तीनों प्रत्याशियों को एक-एक मत मिला, जिसके कारण चुनाव टाई हो गया। आखिर में चुनाव अधिकारी मुकेश ने पर्ची डालकर निदेशक का चयन किया और रघुनाथपुर के पूर्व सरपंच राजेश कुमार को निदेशक निर्वाचित घोषित कर दिया।