बोर्ड परीक्षा में छाए सीआर मॉडल स्कूल के विद्यार्थी
गुरुग्राम, 18 मई (हप्र)
सीआर मॉडल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा 2024–25 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा 10वीं में दीपा ने 90.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, 12वीं में कॉमर्स संकाय के हर्षित ठाकरान ने 94% अंकों के साथ टॉप किया। आर्ट्स संकाय में ज्योति कुमारी ने 90% और साइंस संकाय में शिवांश तिवारी ने 90.4% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र डबास ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यालय की गुणवत्ता व अनुशासित शैक्षणिक वातावरण का प्रमाण है। दीनबंधु सर छोटू राम सोसाइटी झाड़सा सेक्टर 32 के प्रधान राजबीर ठाकरान और स्कूल कमेटी के सदस्य जर्नल रणजीत सिंह ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।