मजबूत खेल नीति ने किया खिलाड़ियों का मार्ग प्रशस्त : राजेश नागर
देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल, 25 मई
हरियाणा में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा ने अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत को गौरव दिलाने में बहुत योगदान दिया है। हरियाणा द्वारा बनाई गई मजबूत खेल नीति ने खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों के लिए बेहतरीन नतीजों का मार्ग प्रशस्त किया है। राज्य ने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जिसकी मदद से राज्य ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं, जो अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा बन गई हैं, इसी का परिणाम है कि आज हरियाणा खेलों का सिरमौर है और खेलों में हरियाणा का डंका बजता है।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर रविवार को पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित अंडर-17 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व चैंपियनशिप का उद्घाटन खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया। राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए देशभर के कुल 600 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया, जिनमें 450 पहलवान और 150 पहलवान लड़कियां शामिल हैं।
खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री ने राज्य सरकार खेलों को न केवल करियर के रूप में बल्कि जीवन शैली के रूप में बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के संतुलित विकास के लिए पूरे राज्य में स्कूली स्तर पर खेलों को अनिवार्य बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुश्ती एक ऐसी प्रतियोगिता है जो न केवल शारीरिक शक्ति बढ़ाती है बल्कि अनुशासन, रणनीतिक सोच और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता में भी वृद्धि करती है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. हरेंद्र पाल राणा, भारतीय कुश्ती महासंघ यूटी के उपाध्यक्ष दर्शन लाल, कोषाध्यक्ष डाॅ. एसपी देशवाल, हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश बोहर, चेयरमैन ऑर्गेनाइजिंग कमेटी ऑफ नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप सुंदर पहलवान, गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी कैप्टन चांदरूप अखाड़े के संचालक अमित ढाका, एसडीएम पलवल ज्योति व देशभर के विभिन्न राज्यों से आए पहलवान, कोच व दर्शक
मौजूद रहेे।
‘हरियाणा बना खेलों का पावर हाउस’
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार खिलाडिय़ों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को स्कूल स्तर से ही निखारने का काम कर रही है, जिसके चलते आज हरियाणा खेलों का पावर हाऊस बन चुका है। उन्होंने नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के भव्य आयोजन के लिए चंडीगढ़ यूटी कुश्ती एसोसिएशन की ओर से भारतीय कुश्ती संघ के पदाधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।