Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आंधी और बारिश से लू और गर्मी से मिला छुटकारा

झज्जर, 2 मई (हप्र) तूफान और बरसात ने किसान और आढ़तियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। खुले में पड़ी हजारों क्विंटल गेहूं व सरसों की फसल भीग गयी। आढ़तियों का कहना था कि अनाज मंडी में केवल वही फसल बची...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
झज्जर अनाज मंडी में बारिश से खराब गेहूं की फसल। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 2 मई (हप्र)

तूफान और बरसात ने किसान और आढ़तियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। खुले में पड़ी हजारों क्विंटल गेहूं व सरसों की फसल भीग गयी। आढ़तियों का कहना था कि अनाज मंडी में केवल वही फसल बची है जो टीन शैड के नीचे पड़ी हुई थी। झज्जर अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान रह चुके चांद सिंह ने बताया कि उठान की गति धीमी होने के चलते मंडी में खुले में पड़ा गेहूं पूरी तरह से खराब हो गया। उधर, आंधी और बरसात से लोगों को काफी परेशानी हुई। कई जगह पेड़ टूट कर गिर गए। जिसकी वजह से रास्ते भी बंद हो गए। शहर के अनेक स्थानों पर पानी भरा हुआ दिखाई दिया। शहर भर की बत्ती भी गुल हो गई। सुबह स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Advertisement

होडल (निस) : अनाज मंडी में खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। सीएम के निर्देशों के बावजूद अनाज का उठान नहीं करवाया गया। उल्लेखनीय है कि 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बाबरी मोड़ स्थित अनाज मंडी में गेहूं की ढेरियां देखी तो इसके उठान को लेकर आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री के आदेशों की अधिकारियों ने पालना नहीं की।

कनीना (निस): ओलावृष्टि एवं बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मौसम खराब होने से बिजली सप्लाई गुल हो गई। 5 एमएम बारिश होने से एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है, वहीं तपती गर्मी से राहत मिली है। तेज हवा के चलते पेड़ टूट गए लेकिन किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

कई गांवों में बहाल नहीं हुई बिजली

भिवानी में तूफान के कारण सड़क पर गिरा बिजली का खंभा। -हप्र

भिवानी (हप्र) : तेज बारिश, आंधी से जिले में भारी नुकसान हुआ है और जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। जगह-जगह पेड़ व बिजली के खंभे गिर गय हैं। जिससे यातायात व बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है। बिजली आपूर्ति के साथ पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई। तूफान के चलते सोलर प्लेटें भी उखड़ गई। सबसे ज्यादा असर बिजली विभाग पर देखने को मिला है क्योंकि सैंकड़ों बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर जमींदोज हो गए। गावों में 12 घंटे बीत जाने के बावजूद बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। हिसार, जयपुर, दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्गों पर कई जगह यातायात बाधित हुआ है। तूफान के बाद बारिश के कारण अनाज मंडी में खुले में पड़ी गेहूं व सरसों भी खराब हुई है। हजारों क्विंटल सरसों भीग गई। शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई। कई इलाकों में तो पानी की निकासी देर शाम तक नहीं हो पाई थी।

जुलाना में मकान पर गिरी बिजली,लाखों का नुकसान

जींद (जुलाना) (हप्र) : जुलाना के अकालगढ़ गांव में मकान पर बिजली गिर गई। जिससे मकान में दरारें आ गई और बिजली के उपकरण जल गए। अकालगढ़ गांव निवासी जयवीर ने बताया कि गांव में बने उसके मकान पर अचानक सुबह बरसात के साथ बिजली गिर गई। अचानक बड़ा धमाका हुआ, जिससे मकान की सभी खिड़कियों के शीशे टूट गए और मकान में दरारें आ गई। घर में सभी बिजली के उपकरण जल गए। घर में एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इन्वर्टर और पंखों के साथ साथ पूरे मकान की वायरिंग भी जल गई। मकान के लेंटर में भी दरारें आ गई। आसमानी बिजली गिरने से मकान में 10 लाख का नुकसान हुआ है।

कई सड़कें हुईं बंद

चरखी दादरी के गांव रानीला के पास सड़क के बीचोंबीच पड़े टूटे पेड़ों के बीच से निकलता राहगीर। -हप्र

चरखी दादरी (हप्र) :  शुक्रवार तड़के आंधी और जोरदार बारिश के कारण सैंकड़ों पेड़ टूट गये। सड़कों के बीचों-बीच पेड़ टूटने के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कई स्थानों पर जलभराव हो गया। बता दें कि दादरी जिले में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही थी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था। जिससे दिन के समय लोगों को गर्मी के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। शुक्रवार तड़के गहरे बादल छाए और बिजली चमकने व गर्जना के साथ बारिश हुई। जिससे तापमान 4 डिग्री तक की गिरावट आई है। वहीं कई स्थानों पर पेड़ टूटने के कारण मार्ग अवरुध हो गए। यहां के निवासी कपूर सिंह व साहिल कुमार ने बताया कि कई स्थानों पर पेड़ टूटने के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। इन मार्गों पर सुबह के समय स्कूल बसें भी फंस गई और विद्यार्थी स्कूल नहीं जा सके। ड्राइवर सड़क के साथ लगते खेतों से वाहन लेकर आगे निकले। वहीं अनाज मंडी में खुले में रखा गेहूं व सरसों भीग गया।

गेहूं की धीमी उठान पर डीसी ने लगाई फटकार

जींद (हप्र) : जींद जिले में शुक्रवार सुबह बादल जमकर बरसे। मई महीने की इस बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं जिले की जींद समेत कई मंडियों में किसानों और सरकारी खरीदी एजेंसियों का खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं लाखों टन गेहूं भीग गया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जुलाना तथा उचाना मंडी में गेहूं की लिफ्टिंग की धीमी गति पर जींद के जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन अधिकारियों की जमकर क्लास ली। शुक्रवार सुबह आसमान में काली घटाएं छा गई थी। बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जो सुबह लगभग 8:30 बजे तक जारी रहा। बारिश ने लोगों को मई की भीषण गर्मी से राहत दी। शुक्रवार की बारिश में जींद, जुलाना, उचाना समेत जिले की कई मंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ी लाखों टन गेहूं भीग गई।

गुरुग्राम में जयपुर एक्सप्रेस-वे पर  भरा पानी

गुरुग्राम (हप्र) : बारिश और आंधी-तूफान से कई जगह जलभराव हो गया और सड़कों पर पेड़ टूटकर गिर गए। इनके कारण रास्ता भी अवरुद्ध हो गया। यातायात पुलिस ने मशक्कत के बाद टूटे पेड़ों को सड़कों से हटाया। बरसात के कारण यहां एक सड़क भी धंस गई। जयपुर एक्सप्रेस-वे पर बरसाती पानी भर गया। एक्सप्रेस-वे किनारे का नाला ओवरफ्लो हो गया। नाले का पानी एक्सप्रेस-वे पर भर गया। नाले की गंदगी भी एक्सप्रेस-वे पर आ गई। गंदे पानी और गंदगी में से निकलने के लिए लोग मजबूर हुए। एक्सप्रेस-वे पर फैली गंदगी से फिसलन भी हो गई। दुपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई। गुरुग्राम में सीआरपीएफ चौक, माता मंदिर रोड, सेक्टर 21/22 कट, महावीर चौक, हनुमान चौक, ट्यूलिप गार्डन, खांडसा रोड, नरसिंहपुर, वाटिका चौक समेत कई जगहों पर जलभराव हो गया।

महेंद्रगढ़ में भी मकान पर गिरी बिजली

महेंद्रगढ़ (हप्र) : ग्राम बुंदेवाजनगर बेरी निवासी मुकेश कुमार के मकान पर बिजली गिर गई। इस घटना में मकान को भारी नुकसान पहुंचा है और घर के सभी बिजली उपकरण खराब हो गए हैं। बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए। घटना के बाद काफी नुकसान हुआ है। बिजली फिटिंग में भी आग लग गई वहीं बिजली के उपकरण भी खराब हो गए। मकान की दीवारों व बीम में दरारें आ गई। उन्होंने मकान की मरम्मत के लिए प्रशासन से शिकायत देकर मदद की मांग की हैं।

Advertisement
×